जोधपुर। श्री जैन खेलकूद युवा मंच के पूर्व संयोजक रामलाल चोपड़ा की चतुर्थ पुण्यतिथि जीव दया के रूप में मनाई गई जैन खेलकूद युवा मंच के अध्यक्ष ओमप्रकाश चोपड़ा ने बताया कि स्वर्गीय सेठ राम लाल चोपड़ा रामलाल ने अपने जीवन काल में हमेशा गरीबों के लिए कार्य करते थे उन्होंने गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए पाठ्य सामग्री एवं राशन की किट गरीब परिवारों में वितरण करते थे हम उनकी प्रेरणा से आज भी यह कार्य निरंतर कर रहे हैं हर साल बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण की जाती है। गुरुवार को सातवीं को पुण्यस्मृति पर गरीब बच्चों को पाठ्य पुस्तकें फल फ्रूट एवं गरीब परिवार में राशन के किट वितरीत कर पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके मोहनी देवी चोपड़ा ओम प्रकाश, दिनेश मुकेश दिलीप अनिल मयंक लक्ष्य कार्तिक हर्ष आदि उपस्थित रहे थे।

जोधपुर : समाजसेवी रामलाल चौपड़ा की पुण्य स्मृति में निर्धन बच्चो में पाठ्य सामग्री वितरित की
ram


