जोधपुर। पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने शहर में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की बदहाल स्थिति पर कहा कि सरकार के खुद के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्पष्ट निर्देश जारी किए थे कि नई सड़क तभी बनाई जाएगी जब पुरानी सड़क को पूरी तरह हटाकर नया निर्माण किया जाएगा। लेकिन जोधपुर में इस आदेश का जरा भी पालन नहीं हो रहा। जोधपुर शहर पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने उदाहरण देते हुए कहा कि केएन कॉलेज के सामने, 12वीं रोड और दाऊजी होटल चौराहा जैसे कई प्रमुख स्थानों पर बिना पुरानी सड़क हटाए ही उसके ऊपर डामर चढ़ाकर काम निपटाया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “जब सरकार अपने ही आदेशों का पालन नहीं करा पा रही है, तो पारदर्शिता और जवाबदेही की बातें महज राजनीतिक जुमले बनकर रह जाती हैं।”पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार केवल घोषणाएं करने में आगे है, लेकिन जमीन पर उनका असर कहीं दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा “राजधानी से लेकर जोधपुर तक हालात ऐसे हैं कि भाजपा के आदेश सिर्फ कागजों पर सीमित रह गए हैं। खुद की घोषणाएं ही सरकार की साख पर सवाल खड़ा कर रही हैं।”शहरवासियों ने भी सड़क निर्माण की इस मनमानी पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि सड़क पर बार-बार डामर चढ़ाने से न तो गुणवत्ता बढ़ती है और न ही सड़कें टिकाऊ बन पाती हैं। वहीं, बरसात के दिनों में यह कच्चा काम कुछ ही दिनों में उखड़ जाता है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ता है और सरकारी धन की बर्बादी होती है। मनीषा पंवार ने सरकार से मांग की है कि जोधपुर में सड़क निर्माण कार्यों की तत्काल जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि जनता के टैक्स के पैसे की बर्बादी रोकी जा सके और सड़कों की हालत में सुधार हो सके।

जोधपुर : सरकार के आदेश हवा-हवाई, जोधपुर में सड़कों पर चल रहा मनमाना खेल: मनीषा पंवार
ram


