जोधपुर । 400 से अधिक पेनकार्ड, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, मूल निवास और जन्म प्रणाम पत्र आवेदन किए। पेनकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने एवं आधार कार्ड संशोधन के लिए पेपर तैयार करने का एक दिवसीय कैंप इस्हाकीया सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोधपुर वार्ड नं 32 उत्तर में लगाया गया । पार्षद एडवोकेट असलम खान ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए यह कैंप आयोजित किया गया जिसमें वार्ड महिलाएं – पुरुषों ने हिस्सा लिया एवं 400 से अधिक मूल निवास एवं जन्म प्रमाण पत्र आवेदन किए। शिविर में बतोर अतिथि जिला अध्यक्ष कांग्रेस सलीम खान और पूर्व विधायका मनीषा पंवार ने शिविर की सराहना की ओर ऐसे कार्य निरंतर कर आमजन को सुविधाएं पहुंचाने के लिए अपील की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सलीम खान, अख्तर खान ,मनीषा पंवार, मनीष जैन लोढ़ा , हसन खान ,इस्माइल बैग , साजिद खान जोधाणा , इंसाफ अली भाईजान , रशीद अब्बासी ,मोहम्मद आरिफ , जावेद जॉय ,वसीम खान ,अल्ताफ खान , यूनुस मंसूरी , अकबर मंसूरी, सैयद ज़ाकिर अली एडवोकेट , अब्दुल सलाम एडवोकेट, हुसैन खान , मोहम्मद नदीम कामदार, मोहम्मद अली , हमीद खान, मोहम्मद खालिक , अनीस खान, सोमदत्त, वसीम राजा, साजिद मामा, आसिफ गेसावत, मोहम्मद ज़ैद , रिज़वान राजा, तमाम इस्हाक़या एजुकेशनल सोसाइटी की टीम आदि मौजूद रहे।

जोधपुर : आम जन की सुविधा के लिए बेहतरीन शिविर किया आयोजित – खान
ram


