जोधपुर। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव में NSUI की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी रविवार को अपने पैतृक गांव पाल (जोधपुर) पहुंचीं। चुनाव के पश्चात पहली बार जोधपुर आगमन पर कांग्रेस नेता एवं लूणी के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में जोसलिन ने कहा कि आज के समय में युवाओं को बढ़-चढ़कर छात्र राजनीति में भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई ने कहा कि जोसलिन की ऊर्जा, नेतृत्व क्षमता और समर्पण निश्चित ही छात्र राजनीति को नई दिशा देंगे।

जोधपुर: DUSU चुनाव की उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी का जोधपुर में स्वागत
ram