जोधपुर। मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी जोधपुर के कुलगुरु डॉ एमके आसेरी ने आदेश जारी कर डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के निश्चेतना विभाग के वरिष्ठ आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कर्णावत को मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी का डीन नियुक्त किया। आदेश के तहत डॉ कर्णावत आगामी आदेश तक या 3 वर्ष के लिए इस पद पर रहेंगे। साथ ही वे यूनिवर्सिटी के एकेडमिक काउंसिल के मेंबर भी रहेंगे।

जोधपुर : डॉ कर्णावत मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के डीन नियुक्त
ram


