जोधपुर। आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान व निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराने की दृष्टि से गुरुवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने समस्याओं की सुनवाई करते हुए तथ्यात्मक जानकारी ली और प्राप्त अभ्यावेदनों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, शहर विधायक अतुल भंसाली भी रहे मौजूद, दिए आवश्यक दिशा निर्देश । इस जन सुनवाई में सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी एवं शहर विधायक अतुल भंसाली ने भी भाग लिया और बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील और सक्रिय रहने के निर्देश दिए।
वधायक देवेन्द्र जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन प्रकरणों में निरंतर शिकायत मिल रही है, उन्हें प्राथमिकता से लिया जाए और ऐसी शिकायतों की नियमित समीक्षा की जाए। विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि शहर की पेयजल, सफाई, सीवरेज और सड़क संबंधी शिकायतें मानसून से पहले प्राथमिकता से निस्तारित हों तथा स्थानीय निरीक्षण भी किया जाए। जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने विभिन्न प्रकरणों में संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को जांच करते हुए उनकी पालना रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रकरणों में विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी से परिवादी को अवगत करवाने के भी निर्देश दिए।
कुल 180 परिवाद हुए दर्ज
जिला स्तरीय जनसुनवाई में राजस्व, जोधपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम उत्तर एवं दक्षिण, पुलिस, पंचायतीराज, जोधपुर डिस्कॉम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, खनन विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सहकारिता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, आरएसआरडीसी, आरयूआईडीपी सहित विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 180 परिवाद प्राप्त हुए। इन सभी परिवादों पर सुनवाई करते हुए सभी संबंधित विभागों को जल्द निस्तारण की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर अग्रवाल ने जनसुनवाई में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के प्रति गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कहा कि इनके निस्तारण में किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं रखी जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार सुशासन की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रशासन को पारस्परिक समन्वय के साथ आमजन को राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जनसुनवाई में आई परिवेदनाओं का त्वरित और नियमानुसार समाधान करने से आमजन का शासन-प्रशासन में विश्वास बढ़ेगा। जनसुनवाई से आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरकर ही सुशासन के संकल्पों को साकार किया जा सकता है। जनसुनवाई में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से प्राप्त लंबित रिपोर्ट एवं टाइम लाइन पेंडेंसी रिपोर्ट के अनुसार विभागवार समीक्षा भी की गई। जनसुनवाई में जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय सुरेन्द्र सिंह पुरोहित सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



