जोधपुर । राजकीय आयुर्वेद औषधालय पर कार्यरत योग प्रशिक्षकों को स्थाई एवं आयुष सहायक पद पर शामिल करने की मांग को लेकर अखिल राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ जिला शाखा जोधपुर की ओर से सांसद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि राजस्थान में आयुष मिशन के तहत जुलाई 2021 में राजकीय आयुर्वेद औषधियां पर पार्ट टाइम महिला व पुरुष नियुक्त किए गए अल्प मानदेय के बावजूद भी महिला व पुरुष योग प्रशिक्षकों की ओर से विगत 4 वर्षों से लगातार प्रतिदिन योग के द्वारा निरोगी स्वस्थ लाभ दिया जा रहा है और सरकार से लगातार स्थाई पद सृजित करने और आयुष सहायक पद पर शामिल करने की मांग की जा रही है इसके बावजूद सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ज्ञापन योग प्रशिक्षक महासंघ के जोधपुर जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह जोलियाली, योग प्रशिक्षक गिरिराज सिंह, दर्पण सिंह पलासनी एवं राकेश नैण की ओर से केन्द्रीय मंत्री शेखावत को दिये गए ज्ञापन में कहा गया कि राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में योग प्रशिक्षकों को स्थाई पद सृजित कर पूरा वेतन लाभ दिया जा रहा है ज्ञापन में बताया गया कि कर्मचारियों के हितों की रक्षा राज्य सरकार के दायरे में आती है। साथ ही कर्मचारियों की निश्चित समयावधि की पीएलपी के पश्चात स्थाई नियुक्ति का भी प्रावधान है। ज्ञापन में योग प्रशिक्षकों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की गई।

जोधपुर : योग प्रशिक्षकों को स्थाई करने की मांग , शेखावत को ज्ञापन दिया
ram