– मतगणना के लिए पर्यवेक्षक एवं सहायक नियुक्त, प्रशिक्षण 20 अगस्त को
जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर)(पंचायत) जोधपुर श्री गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर पंचायत उपचुनाव माह अगस्त, 2025 के सन्दर्भ में पंचायत समिति बावड़ी के पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्याक 20 के निर्वाचन के लिए मतगणना संबंधी आदेश जारी किया है। आदेश के तहत पंचायत समिति बावड़ी के पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्याक 20 के निर्वाचन के लिए ईवीएम से मतगणना एवं परिणाम पंचायत समिति बावड़ी में स्थित सभागार में शुक्रवार, 22 अगस्त को प्रातः 09.00 बजे से की जायेगी। रिटर्निंग अधिकारी / उपखण्ड अधिकारी बावड़ी गुरूवार, 21 अगस्त को मतदान सपन्न होने के पश्चात् ईवीएम एवं अन्य चुनाव सामग्री मतदान दलों से प्राप्त कर ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम यथा पंचायत समिति बावड़ी में स्थित डार्क स्ट्रोंग रूम में रखेंगे। मतगणना के दिवस 22 अगस्त के दिन प्रातः 08.00 बजे स्ट्रॉग रूम अभ्यर्थी या अभ्यर्थी द्वारा नियुक्त निर्वाचन अभिकर्ता के समक्ष खोले जाने के बाद मतगणना 09.00 बजे प्रारंभ की जायेगी। रिटर्निंग अधिकारी चुनाव परिणाम की घोषणा के पश्चात् इन वोटिंग मशीनों को स्ट्रांग रूम पंचायत समिति बावड़ी में स्थित डार्क स्ट्रोंग रूम में सुरक्षित रखेंगे तत्पश्चात इन ईवीएम मशीनों को राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय, जोधपुर में राज्य निर्वाचन आयोग के अस्थाई वेयर हाउस में बक्सों में सील बंद कर सुरक्षित रखेंगे। मतगणना के लिये श्री सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, प्राध्यापक हाल प्रतिनियुक्त उपखण्ड कार्यालय, बावडी गणन पर्यवेक्षक होंगे तथा श्री फरसारराम, भू.अ.नि. तहसीलदार बावड़ी गणन सहायक होंगे जिन्हें रिटर्निंग अधिकारी पंचायत समिति बावड़ी पंचायत समिति सदस्य संख्या 20 के आदेश द्वारा नियुक्त किया गया है। आदेश के तहत रिटर्निंग अधिकारी पंचायत समिति बावड़ी पंचायत समिति सदस्य संख्या 20 नियुक्त गणन पर्यवेक्षक तथा गणन सहायक को 20 अगस्त को मतदान दलों के प्रशिक्षण एवं रवानगी के पश्चात दोहपर 12.00 बजे मीटींग हॉल प्रथम तल अटल सेवा केन्द्र, कचहरी परिसर जोधपुर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पाबन्द करेंगे।

जोधपुर : बावड़ी पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या 20 के उपचुनाव की मतगणना 22 अगस्त को
ram