जोधपुर। पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह की आड़ में प्रशासन द्वारा सरकारी निविदाओं एवं कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि अपनी मनमर्जी से केवल मुख्यमंत्री की नजर में अपनी छवि चमकाने के लिए आमजन की गाढ़ी कमाई को घटिया स्तर के सडक़ निर्माण एवं अन्य कार्य में बर्बाद कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को हल्के स्तर के ट्रैक सूट उपलब्ध करवाए गए एवं निविदा छह हजार रुपए प्रति विद्यार्थी की दर से जारी की गई। पूर्व में सही हालात में बनी हुई डामर सडक़ों पर ही रातों रात डामर बिछवा दिया गया जबकि गलियों में एवं कई मुख्य सडक़ें बारिश के बाद खस्ताहाल एवं गड्ढो से भरी पड़ी हैं। राज्य स्तरीय समारोह आयोजन के बहाने के नाम पर सरकारी विभागों के कार्मिक एवं अधिकारी नियमित रूप से रोजमर्रा के किए जाने वाले कार्य भी नहीं कर रहे हैं। सरकार का इतना बडा लवाजमा जोधपुर में होने एवं पुलिस व अन्य खुफिया एजेन्सियों के जोधपुर में सक्रिय होने के बावजूद गोलीबारी की घटना हो रही हैं। पुलिस एवं प्रशासन के आमजन के प्रति असंवेदनशील रवैये के कारण पश्चिमी राजस्थान के कुंभ बाबा रामदेव मेले में आने वाले जातरूओं को भी अव्यवस्थाओं एवं दुविधाओं का सामना करना पड़ रहा हैं।

जोधपुर : मुख्यमंत्री की आवभगत में भ्रष्टाचार: पंवार
ram