जोधपुर : वीर शिरोमणि राव जयमल की 518 वीं जयन्ति का समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न

ram

जोधपुर। वीर शिरोमणि राव जयमल मेड़तिया संस्थान जोधपुर द्वारा आज राव जयमल मेड़तिया 518 वी जयन्ती समारोह का आयोजन होटल घूमर में किया गया । वीर जयमल मेड़तिया संस्थान के प्रदीपसिंह आकेली ने बताया कि समाज की चालीस प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । समारोह में महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज का संत सानिध्य मिला।उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्वजो से सीख लेते हुए सदैव धर्म की रक्षा करते हुए सकारात्मक दृष्टिकोण को अपनाते हुए युवाओं के शैक्षिक उत्थान के साथ नशामुक्ति व सोशल मीडिया के नशे से दूर रहने की ओर प्रेरित किया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ रामसिंह चण्डालिया ने कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों का अभिनंदन किया जिसमें मुख्य अतिथि कर्नल केशरीसिंह मेड़तिया, अध्यक्षता प्रो डॉ महेंद्र राठौड़ ,मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा आदि की गरिमामयी उपस्थिति रहीं । सचिव शम्भूसिंह मेड़तिया ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में अपनी फाइनेंस कंपनी अमरमणि फाइनेंस से बिना ब्याज के ऋण देने की घोषणा की। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता कर्नल मेड़तिया ने बताया कि वीर जयमल ने मेवाड़ में अकबर के विरुद्ध विभिन्न क्षेत्रों में सामना करते हुए चितौड़ की रक्षा की । इस अवसर पर राव दूदा जी, राव वीरमदेव जी,राव जयमल जी,मीरा जी व फूल कंवर जी के चरित्र सम्बंधित व्याख्यान,इतिहास वाचन, दोहा वाचन, भजन,चरित्र वर्णन, कविता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा इसके साथ ही संस्थान द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें सत्र 2024-25 में बोर्ड परीक्षाओं ( कक्षा 10 व 12) में 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांको वाले,विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने वाले तथा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में मेडल प्राप्त करने वाले समाज की चालीस युवा प्रतिभाओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राव जयमल मेड़तिया के वीर व शौर्य से आने वाली पीढ़ी परिचित होकर उनका अनुकरण करते हुए सफलता के शिखर को छूते हुए समाज व राष्ट्र का नाम ऊंचाइयों तक ले जा सके । इस दौरान प्रभुसिंह बोरुंदा,कैलाश सिंह धानीपुरा,यतीश मेड़तिया, लबसिंह,नरेन्द्रसिंह,विजयसिंह, मानसिंह मानवेन्द्र सिंह सहित समाज के सैकड़ों महिला और पुरुष उपस्थित थे। अंत मे प्रदीपसिंह आकेली ने सभी अतिथियों व आंगतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अगले वर्ष समाज के सहयोग से फिर मिलने का वादा किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *