धौलपुर। अन्त्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति के क्रम में वंचितों को वरीयता देते हुए राज्य सरकार 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है। जिला कलक्टर निधि बी टी बताया कि पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में अधिक से अधिक व्यापक गतिविधियां संचालित कर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प ”गरीबी मुक्त राजस्थानÓÓ बनाना है। इसी दिशा में सरकार ने ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजनाÓ शुरू की है, जिसके माध्यम से पहले चरण में जिले के गांवों के सभी बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाएंगे।
यहां होगा शिविरों का आयोजन
जिला कलक्टर ने बताया कि 29 जून को उपखण्ड धौलपुर की ग्राम पंचायत सरानी के अटल सेवा केन्द्र में, निनोखर के पंचायत भवन में, नकटपुरा के अटल सेवा केन्द्र में, उपखण्ड बाड़ी की ग्राम पंचायत धनौरा के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, बहादुरपुर के अटल सेवा केन्द्र में, उपखण्ड बसेड़ी की ग्राम पंचायत जारगा के अटल सेवा केन्द्र में, उपखण्ड राजाखेड़ा की ग्राम पंचायत बाजना के अटल सेवा केन्द्र में, सिलावट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, उपखण्ड सैपऊ की ग्राम पंचायत चौराखेड़ा के अटल सेवा केन्द्र में, गढ़ीचटोला के अटल सेवा केन्द्र में, उपखण्ड सरमथुरा की ग्राम पंचायत खुर्दिया के अटल सेवा केन्द्र में तथा 30 जून को उपखण्ड धौलपुर की ग्राम पंचायत पचगांव के अटल सेवा केन्द्र में, खेड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में, ओदी के अटल सेवा केन्द्र में, उपखण्ड बाड़ी की ग्राम पंचायत मरहौली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, नगलादूल्हेखां के अटल सेवा केन्द्र में, उपखण्ड बसेड़ी की ग्राम पंचायत बागथर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, उपखण्ड राजाखेड़ा की ग्राम पंचायत नादौली के अटल सेवा केन्द्र में, गन्हेदी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, उपखण्ड सैपऊ की ग्राम पंचायत कैंथरी के अटल सेवा केन्द्र में, रजौराखुर्द के अटल सेवा केन्द्र में, उपखण्ड सरमथुरा की ग्राम पंचायत भरकूंजरा के अटल सेवा केन्द्र में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।


