जोधपुर । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा व पूर्व राज्यमंत्री राजेन्द्र सोलंकी के अथक प्रयासों से खेतानाडी क्षेत्र में नया विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। जोधपुर नगर निगम उत्तर के पार्षद शहबाज खान ने जानकारी देते हुए कहा कि – लंबे समय से खेतानाडी वासियों को बिजली आपूर्ति में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा था। वोल्टेज की समस्या और बार-बार बिजली कटने से जनता त्रस्त थी। अब नए ट्रांसफार्मर के लगने से क्षेत्र के हजारों लोगों को स्थायी राहत मिलेगी।” इसकी शुरुआत शाह मसीहुल्लाह मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद इदरीश रज्जा ने दुआ के साथ की इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने पार्षद शहबाज खान का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके प्रयासों से ही यह वर्षों पुरानी समस्या दूर हुई है। कार्यक्रम में हमीद शेख,उमर शेख, रमजान बेलिम,, इस्लामुद्दीन अब्बासी, अशफाक,ताहिर भाई,इमरान भाई,शाहरुख सहित अनेक गणमान्य नागरिक सहित कई क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

जोधपुर : खेतानाडी क्षेत्र को बड़ी सौगात – नया विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित
ram


