जोधपुर। भारत सरकार के निर्देशानुसार मौलाना आजाद विश्वविद्यालय, जोधपुर की ओर से शहर भर में ‘नशा मुक्त जागरूकता अभियान‘ संचालित किया जा रहा है इसी के तहत विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. निरंजन कुमार बोहरा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी को जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है और बताना है कि नशे को हाथ भी नहीं लगाना है, नशे से दूर रहने से आप अपना मानसिक व शारीरिक संतुलन बनाये रखते हुए अपना व्यक्तित्व निखार सकते है । यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि आप ही नशे के चंगुल में आ गये तो आप का करियर तो खराब होगा ही साथ ही देश का भविष्य भी खराब हो सकता है इसलिये आप स्वयं यह प्रण ले कि हम नशा नहीं करेंगे और नशा करने वालों को रोकने का पूरा प्रयास भी करेंगे। आपके जागरूक होने से ही देश प्रगति की ओर अग्रसर हो सकता है । विश्वविद्यालय अध्यक्ष डॉ. जमील काजमी ने बताया कि हमे सामाजिक जागरूकता के अभियानो में सक्रिय भूमिका अपना कर नशा मुक्त भारत बनाने का प्रयास करना चाहिए इसलिये विद्यार्थियों को न केवल अकादमिक बल्कि गैर अकादमिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। हमारा मक़सद यही है कि देश के सभी लोगों को जागरूक नागरीक बनाना। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर डॉ. अब्दुल्लाह खालिद ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप नशे से दूर रहकर सकारात्मक जीवन शैली अपनाये क्योकि युवा ही देश की ताकत है। इसके साथ ही यह भी कहा कि आप जनसमूह को भी जाग्रत कर देश में अपनी अहम भूमिका निभाएं। विश्वविद्यालय के डीन ऐकेडेमिक डॉ. इमरान खान पठान ने अपने सम्बोधन में कहा कि नशे से आप पर मानसिक एवं शारीरिक प्रभाव पड़ता है जिससे आप पढ़ाई पर उचित रूप से ध्यान नहीं दे पाते है इसलिये आप यह शपथ लें कि हम जीवन में कभी भी नशा नहीं करेंगे। अन्त में डॉ. अब्दुल्लाह खालिद ने सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय की डॉ. सीमा परवीन खान, डॉ. दीपक भण्डारी, डॉ. मोहम्मद शाहिद उपस्थित रहे। संचालन डॉ. अब्दुल्लाह खालिद ने किया।

जोधपुर : नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ के साथ ‘जागरूकता अभियान‘ शुरू, जन-जन तक संदेश पहुंचाना है, नशे को हाथ नहीं लगाना है – डॉ. बोहरा
ram


