जोधपुर। अल अब्बास एज्यूकेशन सोसायटी, जोधपुर की ओर से पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राहत सामग्री से भरा ट्रक पठानकोट (पंजाब) के लिए रवाना किया गया। ट्रक में आटा, चावल, तेल, दाल, शक्कर, चायपत्ती, कपड़े, कंबल, दवाइयां सहित अन्य आवश्यक सामान शामिल था, जिसका कुल वजन लगभग 4000 किलो रहा। राहत सामग्री के साथ सोसायटी अध्यक्ष पीर अब्दुल रूआब चिश्ती, सरपरस्त कादर बख़्श, सदस्य फैसल कुरैशी, पीर सुलैमान अख्तर फारूकी और अब्दुल रहमान भी रवाना हुए।
ट्रक की रवानगी के मौके पर शहर काजी सय्यद काजी वाहिद अली, फय्याज मोहम्मद अब्बासी, मौलाना मसीहुज्जमा (इमाम मस्जिद बैत उश् शरीफ), मौलाना मंजूर आलम (इमाम मदीना मस्जिद), डॉक्टर शमीम अहमद, डॉक्टर तनवीर अहमद, मोहम्मद सलीम ईदगाह, अब्दुल कादर अब्बासी, इस्लामुद्दीन अब्बासी, कयामुद्दीन अब्बासी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआ की और राहत सामग्री से भरे ट्रक को रवाना किया।

जोधपुर : अल अब्बास एज्यूकेशन सोसायटी ने भेजा पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री का ट्रक
ram


