जोधपुर : अजाक ने निविदा भर्ती में आरक्षण की मांग का ज्ञापन सौंपा

ram

जोधपुर। डा आम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक) राजस्थान जिला शाखा जोधपुर ने मेडिकल कॉलेज द्वारा नर्सिंग ऑफिसर की निविदा भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। अजाक राजस्थान के उपाध्यक्ष एवं जोधपुर संभाग प्रभारी बसन्त रोयल के सानिध्य मे जोधपुर के जिलाध्यक्ष भंवरलाल बुगालिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्टर जोधपुर को ज्ञापन दिया गया। उक्त भर्ती प्रक्रिया में निर्धारित मापदण्ड सहित अन्य जानकारियां सार्वजनिक नहीं किए जाने एवं आरक्षण नियमों की पालना नहीं किए जाने की आशंका के मद्देनजर अजाक जोधपुर की अति आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमें नव नियुक्त जिला पदाधिकारियों ने उक्त भर्ती प्रक्रिया के कारण युवाओं विशेषकर नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों के रोजगार संकट एवं उनके भावी जीवन पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। बैठक के पश्चात उक्त प्रक्रिया के सम्बन्ध में तुरंत ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने का निर्णय हुआ। प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर अजाक पदाधिकारी ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे। ज्ञापन देने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त रोयल, जिलाध्यक्ष भंवरलाल बुगालिया के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवीलाल चौहान, महासचिव अमरचंद रावल, अजाक रेल्वे प्रकोष्ठ के श्रवण चौहान (नर्सिंग अधीक्षक रेल्वे), प्रताप सिंगारिया (नर्सिंग ट्यूटर), किशन दादलिया , कैलाशचंद्र, चंद्रप्रकाश सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। ज्ञापन में बताया कि संविदा भर्ती में आरक्षण का स्पष्ट प्रावधान है अत उक्त निविदा भर्ती में यही व्यवस्था जारी रखते हुए अनुसूचित जाति के 16% एवं अनुसूचित जनजाति के 12% अभ्यर्थियों को लिया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *