जोधपुर। महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पाबूपुरा के पास सिविल एयरपोर्ट रोड स्थित सामुदायिक भवन में 8वीं वेस्ट ज़ोन एवं 4वीं यूथ राज्य स्तरीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 27 जून से 29 जून 2025 तक किया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष शाकिर अली, आयोजन सचिव सुमित गोयल तथा जिला महासचिव मेहबूब खान ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 700 खिलाड़ी, कोच, मैनेजर, राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक एवं पदाधिकारी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता नन्हे खिलाड़ियों के कौशल विकास, आत्मविश्वास व प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

जोधपुर : 8वीं वेस्ट ज़ोन एवं 4वीं यूथ राज्य स्तरीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता 27 जून से जोधपुर में
ram


