जोधपुर । हर माह आयोजित होने वाले निशुल्क मिर्गी शिविर की 328 वीं कड़ी का आयोजन श्रीधर शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में लायंस क्लब में किया गया।इस कैंप का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार एम आर मलकानी ने किया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मलकानी ने मरीजों को संबोधित करते हुवे ने कहा कि मैंने ग्रामीण क्षेत्र में इन मरीजों का इलाज भोपा,झाड़ फूंक से होते देखा जो मुझे पीड़ादायक लगता था और सोचता था इन मरीजों का इलाज कोई चिकित्सक करे तो इनको बीमारी से भी छुटकारा मिले और मरीज को अपना इलाज करवाने में कष्ट भी नहीं झेलना पड़े। मेरा यह सपना आज इन कैंपों में मरीजों का इलाज होते देखकर पूरा होगया। इसके लिए मैं डा नगेंद्र शर्मा और उनकी टीम को बधाई देता हूं । कि 27 वर्ष से लगातार मिर्गी रोगियों की निशुल्क चिकित्सा के साथ इनके जीवन में एक नया उत्साह पैदा करना और इनके सामाजिक दृष्टिकोण में परिवर्तन से इनको मिर्गी से मुक्त ही नहीं किया जा रहा बल्कि इनके रोजगार की व्यवस्था कर इनको डिप्रेशन से बाहर लाकर समाज की मुख्यधारा में सामान्य नागरिक जीवन जीने का सम्मान देना एक बड़ा कार्य इन कैंपों में किया जा रहा है। डॉ नगेंद्र शर्मा ने कहा कि वर्षों पूर्व जब एक गरीब मरीज अपना इलाज करवाने जंजीरों में बंधा हुआ और परिजनों ने कहा कि इसमें प्रेतात्मा आती है इस लिए इसको जंजीरों में बांधकर रखते हैं और उन्होंने कहा कि हमारे पास पास इलाज और फीस के पैसे नहीं है तो उसका निशुल्क इलाज करने के बाद मेरे को खयाल आया कि क्यों ना कोई ऐसा कार्यक्रम बनाया जाए कि जिससे गरीब मरीजों का निशुल्क इलाज हो सके और इसी प्रेरणा से मुझे ये निशुल्क कैंप करने की योजना सूझी जो 27 वर्षों से जारी है ।
मैं अपनी पूरी टीम को बधाई देता हूं जो लगातार मेरे साथ इस पुण्य काम में निस्वार्थ सेवाएं दे रही है।
डा नगेंद्र शर्मा ने बताया कि आज शिविर में 319 मरीजों का परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया ।अतिथि का आभार व्यक्त किया गया क्योंकि कैंप में आकर उन्होंने मरीजों का हौसला अफजाई की।
शिविर संयोजक किशन प्रजापत और महावीर शर्मा के अलावा कमलेश व्यास, महेंद्र गौड़ ,वंदना राठौड़ ,के एन खत्री, पुखराज, दीपक सिंह ,कृष्ण गर्ग, नेमीचंद शर्मा, हरीश शर्मा और छायाकार दिनेश पुरी ने अपनी सेवाएं दी।

जोधपुर : 328 वें निशुल्क मिर्गी शिविर का आयोजन
ram