– रक्तदान जागरूकता के लिए की गई अनूठी पहल के तहत रक्तदाताओं के उमराह लक्की ड्रॉ में भाग्यशाली रहे लोडिंग टैक्सी ड्राइवर चांदणा भाखर निवासी अफजल
जोधपुर। 1500वीं जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी की ओर से शुक्रवार को जालोरी गेट स्थित तात् पार्क में आयोजित स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर में 125 लोगों ने रक्तदान किया। मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने बताया कि इस कैम्प में हिन्दू-मुस्लिम युवाओं, महिलाओं एवं आमजन ने बढचढकर हिस्सा लिया। लोगों में रक्तदान के प्रति जागृति फैलाने और जरूरतमंद के काम आने के मक़सद से पिछले 22 वर्षो से ये नेक कार्य हमारे आख़री नबी मोहम्मद सल्लललाहो अलैहेवसल्लम के जन्म दिवस पर किया जा रहा है। शिविर संयोजक मोहम्मद साबिर ने बताया कि समस्त रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट किये गये एवं समस्त अखाड़ों के उस्तादों का भी जुलूस में साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। उन्होंने बताया रक्तदाताओं के लक्की ड्रॉ में चांदणा भाखर निवासी लोडिंग टैक्सी चालक अफजल का नाम निकला। इन्हें मक्का-मदीना की उमराह धार्मिक यात्रा का हवाई टिकट निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। शिविर में मुख्य रूप से पूर्व शहर विधायिका मनीषा पंवार, सूरसागर प्रत्याशी शहजाद खान, उस्ताद हमीम बख्श, उस्ताद यासीन बेलिम, उस्ताद सुबराती खां, यूनाईटेड उम्माह सोसायटी अध्यक्ष अब्दुल रहीम सांखला, सचिव अब्दुल रशीद अंसारी, ईद मिलादुन्नबी जलसा समिति के अध्यक्ष हाजी हमीम बक्ष, राजू बक्ष, डॉ. नदीम बक्ष, फिरोज खान, अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महसंघ अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ, सचिव अकमल नईम, शिक्षाविद् इकबाल अली रंगरेज, मोहम्मद शाहिद, रशीद खिलजी, रसूल बक्स, मोहम्मद अनवर, रहमतुल्लाह खान, नियामत उल्लाह खान, युवा नेता कलीम कायमखानी, समाजसेवी जावेद हुसैन ईदगाह, द रॉयल ग्रुप ब्लड सेवा संस्थान वसीम अकरम, तौसिफ भाटी, सनवर अली, मोहम्मद साबिर एमजीएच, मोहम्मद कासिफ एमडीएम, सेवा भारती सम्पादक गुलाम मोहम्मद, महका संसार सम्पादक इम्तियाज अली, टाइमटीवी सम्पादक शेरूद्दीन खान, मोहम्मद आबिद, निसार अहमद खिलजी, मोहम्मद अफजल कुरैशी, शम्सूद्दीन चुंदडीगर, सागर खान सिंधी, आरिफ चुंडीगर, असलम मंसूरी, असलम चुंदडीगर, रफीक खोखर, जाकिर चुंदडीगर, इम्तियाज चुंदडीगर, मौलाना आज़ा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स डीन डॉ. सैयद मोईनउलहक, मोहम्मद इकबाल, अब्दुल कादिर, मोहम्मद अय्यूब, शौकत बख्स सहित मारवाड़ समस्त मुसिलम समाज फेडरेशन एवं शहर की अन्य मुस्लिम बिरादरियों के कई प्रतिनिधि, गणमान्य लोग एवं आमजन मौजूद रहें। कैम्प की सफलता में राज बल्ड बैंक के अर्पित चौहान, वसीम अकरम, सोहेल खान, यूनाईटेड उम्माह वेलफेयर सेसायटी, द रॉयल ग्रुप ब्लड सेवा संस्थान एवं मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी स्टॉफ स्टूडेन्ट का खास सहयोग रहा। संचालन रेल्वे सीनियर गार्ड नईम शेख ने किया। अंत में मुल्क की खशहाली, तरक्की़ व मुश्किल परिस्थितियों में एक-दूसरे के काम आने की दुआएं की गई।

जोधपुर : 1500वीं जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर 125 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान, समस्त अखाड़ों के उस्तादों का हुआ सम्मान
ram