‘भारत-पाक बंटवारे के लिए जिन्ना, कांग्रेस और माउंटबेटन जिम्मेदार’, एनसीईआरटी के नए मॉड्यूल पर छिड़ा सियासी संग्राम

ram

नई दिल्ली। भारत सरकार ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में घोषित किया है। इसी दिन भारत-पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था। जिसके कारण लाखों लोगों की जिंदगियों पर गहरा असर देखने को मिला। इस बीच इस मुद्दे को अच्छे से समझने के लिए एनसीईआरटी के एक नए मॉड्यूल की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के इतिहास को अब बच्चे इस एनसीईआरटी के नए मॉड्यूल से समझेंगे। नए मॉड्यूल में बांटवारे का जिम्मेदार कांग्रेस, जिन्ना और लॉर्ड माउंटबेटन को ठहराया गया है।

जानिए क्या है एनसीईआरटी का नया मॉड्यूल
दरअसल, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने 14 अगस्त यानी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर एक विशेष मॉड्यूल जारी किया है। कहा जा रहा कि एनसीईआरटी के नए मॉड्यूल में बताया गया कि भारत का विभाजन किसी एक व्यक्ति के कारण नहीं हुआ, बल्कि इसके लिए तीन लोग या पक्ष जिम्मेदार थे। जिसमें…

NCERT के दो मॉड्यूल
जानकारी के अनुसार, एनसीईआरटी द्वारा जारी मॉड्यूल को ‘विभाजन के अपराधी’ के शीर्षक के नाम जारी किया गया है। इस नए मॉड्यूल को कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 12वीं के छात्रों के लिए अलग-अलग रूप से तैयार किया गया है। ध्यान देने योग्य बात है कि यह मॉड्यूल किसी भी कक्षा में कोई पाठ के तौर पर नहीं पढ़ाया जाएगा। बल्कि इसको पूरक शैक्षिक सामग्री के तौर पर पेश किया जाना है इसके माध्यम से पोस्टर, वाद-विवाद, प्रोजेक्ट्स और चर्चाओं के माध्यम से बच्चों को सिखाया जाना है।

बंटवारे के दौरान नेताओं की रही अलग-अलग राय
मॉड्यूल के अनुसार, आजादी के समय देश के बड़े नेताओं के पास बंटवारे को लेकर अलग-अलग राय थी। बताया गया है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल शुरुआत से ही बंटवारे के खिलाफ थे। हालांकि, बाद में उन्होंने इसे किसी तरीके से स्वीकार किया। जुला1947 में बॉम्बे की एक महासाभा में उन्होंने कहा था कि देश अब युद्ध का मैदान बन चुका है। देश में दोनों समुदाय अब शांति से नहीं रह सकते। ऐसे में बंटवारा किया जाना चाहिए। भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने कहा था कि भारत का बंटवारा मैंने नहीं किया है। यह भारतीय नेताओं ने खुद मंजूर किया। उन्होंने कहा था कि मेरा काम केवल इसको शांति से लागू कराना है था। जल्दबाजी में मेरे से गलती हो गई। लेकिन बंटवारे के बाद जो कुछ भी हुआ उसके लिए भारतीय ही जिम्मेदार थे। इस खास मॉड्यूल में बताया गया कि महात्मा गांधी इस बंटवारे के खिलाफ थे। उन्होंने 9 अगस्त 1947 को एक प्रार्थना सभा में कहा था कि अगर कांग्रेस बंटवारे को मानती है, तो यह मेरी सलाह के खिलाफ होगा, लेकिन मैं इसका विरोध हिंसा या गुस्से में नहीं करूंगा। हालांकि, इस दौरान ऐसे हालात बने कि नेहरू और सरदार पटेल ने गृहयुद्ध के डर से बंटवारे को स्वीकार कर लिया।

जल्दबाजी के कारण खराब हुए नतीजे
एनसीईआरटी के नए मॉड्यूल के मुताबिक, लॉर्ड माउंटबेटन ने एक बड़ी गलती की थी। माउंटबेटन ने हस्तांतरण की तारीख जून 1948 से घटाकर अगस्त 1947 कर दिया। हालांकि, बंटवारे को पूरा करने में केवल 5 हफ्तों का वक्त मिला। बंटवारे के कई दिनों बाद तक पंजाब में लाखों लोगों को ये भी नहीं पता था कि वह भारत के नागरिक बने हैं या पाकिस्तान के नागरिक बने हैं।

मॉड्यूल पर सिसायी संग्राम
एनसीईआरटी पर अब सियासी संग्राम देखने को मिल रहा है। इस मॉड्यूल को कांग्रेस की ओर से गलत बताया है।कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि मैं एनसीईआरटी को विभाजन पर चर्चा के लिए चुनौती देता हूं। आज, उनके (भाजपा) पास एनसीईआरटी है। उन्हें विभाजन के बारे में कुछ भी नहीं पता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *