जयपुर। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और कदम उठाया है। उन्होंने कुड़ियों का बास, झोटवाड़ा में विधायक कोष से 10 लाख की लागत से नए कक्षा कक्षों के निर्माण की घोषणा की है। कर्नल राठौड़ ने कहा कि शिक्षा समाज की नींव है और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण वातावरण देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विद्यार्थियों को कक्षा कक्षों की कमी के कारण पढ़ाई में दिक्कत हो रही थी, जिसे अब दूर किया जाएगा। नए कक्षा कक्षों के निर्माण से विद्यार्थियों को सुविधाजनक व समुचित वातावरण मिलेगा, जिससे उनकी पढ़ाई में भी सकारात्मक सुधार होगा। क्षेत्रवासियों ने इस पहल के लिए कर्नल राठौड़ का आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर विकास हो रहा है। कर्नल राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व में देश की शिक्षा व्यवस्था में आधुनिक बदलाव हो रहे हैं और न्यू एजुकेशन पॉलिसी के माध्यम से एक सशक्त और समावेशी शिक्षा प्रणाली का निर्माण किया जा रहा है। राजस्थान में डबल इंजन की भाजपा सरकार इसी दिशा में तेजी से काम कर रही है।

झोटवाड़ा को मिली शिक्षा की सौगात, कर्नल राठौड़ ने की कक्ष निर्माण की घोषणा
ram


