झालावाड़ । तहसील अकेलरा की ग्राम पंचायत गोपालपुरा में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाड़ा शिविर के दौरान एक ऐसा खाता विवाद सहमति से सुलझा, जो विगत कई दशकों से लंबित चला आ रहा था। यह मामला मात्र एक राजस्व प्रक्रिया नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, योजनार्न्गत लाभ से जुडी असुविधाओं और आपसी विश्वास की पुनःस्थापना से जुड़ा हुआ था। वर्षों से इस खाता विवाद के चलते खातेदारों को सीमाज्ञान, किसान योजनाओं, कृषि विद्युत कनेक्शन और सरकारी अनुदानों में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा था। विवादित जमीन जो मूलतः दो खातेदारों के बीच संयुक्त रूप से दर्ज थी ग्राम गोपालपुरा के खाता संख्या 49,50,51 के कुल किता 8 कि 1.5620 हेक्ट. भूमि के गोपाल पुत्र रामनाथ, नन्दलाल पुत्र रामनाथ, रतनलाल पुत्र रामनाथ जाति लोधा के नाम दर्ज हैं। वर्षों से यह खाता अविभाजित था, जिसके कारण व्यक्तिगत स्वामित्व स्पष्ट नहीं हो पा रहा था। इससे लाभार्थी योजनाओं में पात्रता का निर्धारण भी कठिन हो गया था। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं, किसान क्रेडिट कार्ड की स्वीकृति, कृषि ऋण की प्रक्रिया और सीमाज्ञान जैसे अनेक प्रशासनिक एवं व्यावहारिक कार्य अटके पड़े थे। अंत्योदय पखवाड़ा शिविर के माध्यम से राजस्व विभाग ने इस प्रकरण को प्राथमिकता से लिया। समुचित सुनवाई, दस्तावेजों की समीक्षा और तीनो पक्षों की सहमति के बाद खाता का विभाजन शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। लाभार्थियों ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

झालावाड़ : वर्षों पुराने विवाद का सहमति से हुआ समाधान
ram


