आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

ram

झालावाड़। आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आगामी माह में राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर 12 से 15 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम यथा युवा सम्मेलन, रोजगार उत्सव, किसान सम्मेलन, महिला सम्मान कार्यक्रम, शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम, विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उक्त सभी कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के तीन गुरूवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई सहित रात्रि चौपाल एवं अन्य शिविरों के दौरान सभी विभागों के ब्लॉक स्तर के अधिकारी शिविर स्थल पर लगी हैल्प डेस्क पर ही शिकायतों का संज्ञान लेकर उनके निस्तारण हेतु संबंधित परिवादी को संतुष्ट करें। उन्होंने कहा कि इस दौरान पीएम आवास की वरीयता सूची एवं खाद्य सुरक्षा योजना के तहत संबंधित क्षेत्र के लाभान्वितों की सूची संबंधित अधिकारी अपने पास रखें।
उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक को उनके विभाग के अन्तर्गत जिन योजनाओं में बजट के अभाव में लाभान्वितों को भुगतान नहीं हो पा रहा है उसकी विस्तृत रिपोर्ट कलेक्ट्रेट कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत रोड़ कटिंग के कार्य की विस्तृत रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि इस वर्ष कृषि विभाग द्वारा किसानों को डीएपी व एसएसपी एवं यूरिया के वितरण की बेहतर व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इसे नियमित रखते हुए आगामी दिनों में भी किसानों को उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को उनके विभागों से संबंधित सभी बैठकों को निर्धारित समयानुसार आयोजित करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण कम से कम अवधि में करें। उन्होंने विभागवार ई-फाइलों की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को उनके विभागों में चलने वाली अधिक से अधिक फाइलों को ई-फाईल सिस्टम के माध्यम से चलाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लाइट्स पोर्टल पर लम्बित चल रहे प्रकरणों के भी शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस दौरान जेवीवीएनएल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगरीय निकायों, रसद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीएचईडी सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *