आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

ram

झालावाड़। आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से कहा कि राज्य स्तर पर सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की गहनता के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव की गत वीसी में निर्देश दिए गए हैं कि जिलों में सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। इस संबंध में जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित शिकायतों को 10 दिन की अवधि के अन्दर निस्तारित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे जिले की रैंकिग में सुधार तो आएगा ही साथ ही राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन को शिकायतों के निस्तारण में राहत भी मिलेगी।

उन्होंने सभी अधिकारियों को उनके विभागों में चलाई जा रही फाइलों को ई-फाईल सिस्टम के माध्यम से चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि अब कोई फाईल मैन्युअल नहीं चले। इस दौरान उन्होंने विभागवार लाइट्स पोर्टल पर लम्बित चल रहे प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर ने जिले में जेवीवीएनएल के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए नए कृषि कनेक्शनों के कार्य में राज्य स्तर से उचित समन्वय स्थापित करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी टूटे हुए पोल्स व ढ़ीले तारों की समस्याओं को तुरन्त कार्यवाही करते हुए ठीक करवाएं।
इस दौरान जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों की साफ-सफाई करवाने तथा तालाबों से अवैध मोटर लगाकर पानी चोरी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में स्वीकृत क्षेत्रों के अतिरिक्त जहां भी अवैध मत्स्याखेट का कार्य हो रहा है उनके विरूद्ध जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ उचित कार्यवाही करें।
इस दौरान जिला कलक्टर ने गंगधार क्षेत्र में पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थलों यथा दलसागर, रानी महल, गंगधार किला, छोटी कालीसिंध पर बनी छतरियों एवं मन्दिरों के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के संबंध में ग्राम पंचायतों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश जिला परिषद् के अधिकारी को दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को भी इस संबंध में इन स्थलों का दौरा कर इनकी मरम्मत हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। साथ ही इन स्थलों के साइनेज बोर्ड भी लगवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर ने आगामी सफाई कर्मियों की भर्ती के संबंध में नगरीय निकायों के अधिकारियों को आवेदनों के जांच के कार्य सहित अतिरिक्त कार्यों का सम्पादन पूर्ण पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग, रसद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *