झालावाड़। केन्द्रीय विद्यालय संगठन राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जयपुर मण्डल द्वारा पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय झालावाड़ में 24 से 28 जुलाई तक आयोजित किए जा रहे राज्य पुरस्कार (स्काउट) परीक्षण शिविर का शुभारम्भ गुरूवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
देश भर से जुटे स्काउट्स, धेर्य और साहस की होगी परीक्षा परीक्षण शिविर के शुभारम्भ कार्यक्रम में देश भर जुटे स्काउट्स को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि इस परीक्षण शिविर में आप सभी के धेर्य व साहस की परीक्षा होगी। जो इस परीक्षा सफल हो गया उसका भविष्य उज्जवल होना तय है। उन्होंने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और आप सभी स्काउट्स अपने अन्दर सेवा के भाव को सदैव जीवित रखेंगे तो अवश्य ही जीवन में ऊचाईयों को छुएंगे।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जयपुर मण्डल द्वारा पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय झालावाड़ को इस परीक्षण शिविर के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह हमारे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में यह दूसरा अवसर है जब राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय झालावाड़ में किया जा रहा है।
भारत स्काउट एवं गाइड देहरादून मण्डल से आए शिविर संचालक वी.पी. सिंह ने परीक्षण शिविर की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे कक्षा 3 से स्काउट व गाइड से जुड़कर विभिन्न सोपान से गुजरते हैं तथा कक्षा 6 से 9 तक तीन सोपान के पश्चात् राज्य स्तरीय परीक्षण शिविर के लिए चयन किया जाता है। वहीं इस शिविर में परीक्षण के पश्चात् बच्चों का राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चयन किया जाएगा। विद्यालय परिवार द्वारा परीक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित की गई है।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य तरूण मालव ने अतिथियों एवं शिविर हेतु देहरादून, गुजरात व राजस्थान के अन्य जिलों से आए परीक्षणकर्ताओं, स्काउट्स एवं शिविर आयोजन में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि शिविर में 65 केन्द्रीय विद्यालयों 67 अनुरक्षक एवं 331 स्काउट भाग लेने के लिए आए हैं। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सामूहिक नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष एवं जिला अग्रणी बैंक अधिकारी महेश सिसोदिया, भारत स्काउट एवं गाइड अहमदाबाद मण्डल से आए मुख्य परीक्षक रामनिवास माली, भारत स्काउट एवं गाइड जयपुर मण्डल से आए परीक्षक संजय कुमार, गिर्राज प्रसाद मीणा, क्वाटर मास्टर हितेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन अनुप्रिया द्वारा किया गया।

झालावाड़ : राज्य पुरस्कार स्काउट परीक्षण शिविर का भव्य शुभारम्भ
ram


