झालावाड़ : कनवाड़ा लघु सिंचाई परियोजना के तहत शेष भूमि के मुआवजे की राशि की स्वीकृति हुई जारी

ram

– 6 गांवों की करीब 120 हैक्टेयर भूमि की जाएगी अधिग्रहित
झालावाड़। कनवाड़ा लघु सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य वर्ष 2008 में शुरू हुआ था तथा वर्ष 2016 से बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता तक भरा जा रहा हैं एवं 1949.55 हैक्टेयर कमाण्ड क्षेत्र के कृषकों को इसका लाभ दिया जा रहा हैं। जल संसाधन खण्ड झालावाड़ के अधिशाषी अभियन्ता पंकज सिंह ने बताया कि कनवाड़ा लघु सिंचाई परियोजना के अन्तर्गत 4856.18 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई थी। जिसमें एफटीएल के 75 प्रतिशत डूब क्षेत्र में आने वाली भूमि का मुआवजा दिया जा चुका था। परन्तु पिछले 6-7 वर्षों से डूब क्षेत्र के 75 से 100 प्रतिशत के बीच आने वाले कृषकों द्वारा शेष बची हुई 25 प्रतिशत भूमि के मुआवजे की मांग की जा रही थी। जिस पर राज्य सरकार द्वारा संज्ञान लेते हुए उक्त परियोजना हेतु 10644.88 लाख रुपए की राशि की तृतीय संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। जिसके अन्तर्गत डूब क्षेत्र के कुल 6 गाँवों (सामिया, गडारा, गडारी, नलखाडी, रातीतलाई, ढाबला) की लगभग 120 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। विभाग द्वारा भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के अन्तर्गत वर्तमान प्रचलित डीएलसी दरों पर भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *