झालावाड़ : अंत्योदय शिविर बना समाधान का माध्यम

ram

झालावाड़। ग्राम पंचायत तिसाई में मंगलवार को आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल शिविर ग्रामीणों के लिए समाधान का प्रभावी मंच साबित हुआ। इस शिविर में ग्राम तिसाई निवासी कृषक मेहरबान सिंह पुत्र दानू सिंह ने वर्षों से चली आ रही नामकरण शुद्धि की समस्या को लेकर भाग लिया। मेहरबान सिंह लंबे समय से दस्तावेजों में नाम की दोहरी प्रविष्टि की परेशानी झेल रहे थे, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में कठिनाई हो रही थी। शिविर में पहुंचकर उन्होंने अपनी समस्या तहसीलदार सत्यनारायण नरवरिया के समक्ष रखी। तहसीलदार ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही संबंधित पटवारी को निर्देशित किया। पटवारी द्वारा आवश्यक जांच और दस्तावेज सत्यापन उपरांत नाम शुद्धि की प्रक्रिया पूरी की गई। समस्या के त्वरित समाधान से कृषक मेहरबान सिंह अत्यंत प्रसन्न हुए और राज्य सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर ग्रामीणों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं, जहां एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहते हैं और तत्काल समाधान संभव होता है। यह प्रकरण इस बात का सजीव प्रमाण है कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित अंत्योदय सम्बल शिविर ग्रामीण जनता की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान का माध्यम बनते जा रहे हैं। ऐसे शिविर निरंतर आयोजित किए जाने चाहिए ताकि अंतिम व्यक्ति तक शासन की पहुंच सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *