झालावाड़: अनक्लेम्ड एसेट्स के कुशल एवं त्वरित निपटान को सुगम बनाने के लिए आपकी पूंजी आपका अधिकार कैंप का हुआ आयोजन

ram

झालावाड़। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के निर्देशानुसार वित्तीय क्षेत्र में अनक्लेम्ड एसेट्स के कुशल एवं त्वरित निपटान को सुगम बनाने हेतु शुक्रवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में कैम्प आयोजित किया गया। कैंप को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने बताया की बैंकों द्वारा रिजर्व बैंक द्वारा बैंक खातेए डिविडेन्डए म्यूचल फण्डए पेंशनए बीमा की दावाराहित राशियों को उनके उचित एवं संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए आपकी पूंजी, आपका अधिकार योजना प्रारंभ की गई है। रिजर्व बैंक द्वारा अपने उपभोक्ताओं के लिए यह सकारात्मक पहल की गई है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में इस कैंप के माध्यम से लाभ लेवें। कैंप में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की अग्रणी जिला अधिकारी मृदुला माहेश्वरी द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। अग्रणी बैंक प्रबंधक महेश सिसोदिया ने बताया की कैंप में जिले के सभी बैंकों द्वारा दावारहित वित्तीय संपतियों में 3 करोड़ रुपये के कुल 25 प्रमाण पत्र तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 8 परिवारों तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 2 परिवारों को 2.2 लाख के चेक का वितरण अतिथियों के माध्यम से किया गया। कैंप में अतिथि के रूप में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भू दयाल मीणा, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख गौरव त्यागी, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार, राजस्थान ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्यनारायण बैरवा, आईसीआईसीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सौरभ सोनी, नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी वासुदेव मीणाए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शम्भू जी रावत, सभी बैंको के अधिकारीगण तथा आमजन उपस्थित रहे। अंत में अग्रणी बैंक प्रबंधक महेश सिसोदिया द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *