जयपुर, शैल्बी हॉस्पिटल जयपुर, द्वारा राजस्थान के नागरिकों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम था “जीवन रक्षक सम्मान” यह प्रायः उन सम्मानीय हस्तियों को दिया गया, जिन्होंने किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी जैसे हार्ट अटैक, ब्रैन स्ट्रोक या ट्रोमा इत्यादि के दौरान समय पर मरीज की सहायता की और शैल्बी हॉस्पिटल पहुंचाकर उसकी जान बचाने में अपना अद्वितीय योगदान दिया।
शैल्बी हॉस्पिटल जयपर की इस पहल का उद्देश्य उन नायकों को प्रोत्साहित करना था जिन्होंने अपनी साहसिकता और तात्कालिकता से जीवन बचाने का कार्य किया साथ ही सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी का परिचय दिया। साथ ही इस पुरस्कार के माध्यम से प्रदेश में मेडिकल ईमरजेंसी की गंभीरता के प्रति जागरूकता फैलाना, लोगों को इस मदद के लिए प्रेरित करना भी था, कि वे आपातकालीन स्थितियों में न केवल सहायता करें, बल्कि दूसरों के जीवन को भी बचाने का प्रयास करें। पुरस्कार वितरण शैल्बी जयपुर के सीनियर डॉक्टर्स और शहर की कॉलोनियों के गणमान्य पार्षदों द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण के साथ-साथ, इस अवसर पर कुछ प्रेरणादायक कहानियों का भी साझा किया गया, जिसने जीवन बचाने वाले कार्यों की महत्ता को उजागर किया।
शैल्बी जयपुर 16 अस्पतालों की शृंखला का एक हिस्सा है जिसकी स्थापना विश्व प्रसिद जॉइन्ट रिप्लेसमैंट सर्जन डॉ. विक्रम आई. शाह ने की थी।यह 240 बेड का मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल है, जो जयपुर में उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। शैल्बी जयपुर आज उन अस्पतालों में शामिल है जो राजस्थान में सबसे अधिक जॉइंट रिप्लेसमैंट और न्यूनतम इनवेसिव कार्डियक सर्जरी करते हैं।
यह अपने विभिन्न उत्कृष्टता केंद्रों के माध्यम से सभी प्रमुख स्पेशलिटीज के लिए व्यापक देखभाल प्रदान करता है। इन उत्कृष्टता केंद्रों में हड्डी रोग और जॉइंट रिप्लेसमैंट सर्जरी, आर्थ्रोस्कोपी और खेल चिकित्सा, रीढ़ और न्यूनतम इनवेसिव स्पाइन सर्जरी, कार्डियोलॉजी और कार्डियोवैस्कुलर सर्जरी, सर्जिकल और रेडिएशन कैंसर सेवाएं, न्यूरोलॉजी और न्यूरोसर्जरी आदि शामिल हैं। शैल्बी पूरे क्षेत्र में विशेष रूप से अपने जॉइंट रिप्लेसमैंट, हृदय संबंधी सेवाएं और कैंसर का उपचार जिसमें कैंसर सर्जरी और रेडिएशन चिकित्सा शामिल है के लिए जाना जाता है। इसने पिछले 75 दिनों में 1000 जॉइंट रिप्लेसमैंट सर्जरी की है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि : डॉ. अंशुल पाटोदिया, डॉ. अंकित गुप्ता, डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. ओमेश्वर शर्मा, डॉ. सोनू गोयल एवं डॉ. आलोक गर्ग व श्री अंकित पारीक (सीएओ, शैल्बी हॉस्पिटल, जयपुर)। विशाल शर्मा, डिप्टी सीएओ, शैल्बी हॉस्पिटल जयपुर का कहना है,‘‘हम जयपुर के आसपास शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मेडिकल इमरजेंसी हेतु बेहतर स्वास्थ सेवा को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष वॉट्सअप कम्युनिटी शुरू कर रहें। जिसमें निरंतर रूप से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ जायेगा।’’ संपर्क करेंः शोएब खान, शैल्बी हॉस्पिटल, जयपुर ।



