कोटा। जेसीआई कोटा शक्ति द्वारा मंगलवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय, कंसुआ में तेज गर्मी के चलते पक्षियों के पानी के लिए विद्यालय परिसर में परिंडे बांधे गए l जेसीआई कोटा शक्ति की अध्यक्ष ऋचा गुप्ता ने बताया कि इस सेवा के लिये विद्यालय के टीचर और बच्चों ने सहयोग किया और उन से अपील की गई कि अपने क्षेत्र के आवश्यक जगहों पर पर जीव सेवा के लिए अन्न और जल की व्यवस्था करे। इस अवसर जेसीआई कोटा शक्ति की सदस्य निष्ठा, आकांक्षा व स्कूल की अध्यापिकाएं उपस्थित रही।

जेसीआई कोटा शक्ति द्वारा पक्षियों के लिए बांधे गए परिंडे
ram


