जायल। ग्राम सांडिला में बाबा रामदेव मंदिर परिसर में युवाओं न पोधा रोपण किया तथा सुरक्षा का प्रबंध किया तथा उनकी देखभाल का संकल्प लिया महिपाल बांगड़ा न बताया कि पोधा हमारे जीवन का आधार है इनसे हमें शुद्ध वायु ओर इंधन प्राप्त होता है और बेजुबान जानवरो के लिए आश्रय स्थल मिलते हैं और हर व्यक्ति को हर साल पांच पोंधे जरूर लगाने चाहिए इस मोके पर ग्रामीण ,महिपाल बांगड़ा,दिनेश पटिदार, घासी राम मंदिर पुजारी, अशोक वैष्णव, रुपाराम बलुन्दा, भंवरलाल पटीदार, बनवारी जांगिड़, मनफुल शर्मा,मोजुद रहे।

जायल : बाबा रामदेव मंदिर परिसर सांडिला में युवाओं ने किया सघन पोधा रोपण
ram


