जायल। कस्बे में स्तिथ श्री श्याम बाबा मंदिर में सावन माह की पुत्रदा एकादशी को मन्दिर में श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ देखी गई। मन्दिर में श्री श्याम मंदिर सेवा समिति द्वारा श्याम बाबा मंदिर में पुत्रदा एकादशी पर शश्याम प्रभु का विशेष एवं मनमोहक श्रृंगार किया गया। पूरे दिन मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं की चहल पहल रही। भक्तगणों द्वारा आस्था के साथ पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की गई।

जायल : पुत्रदा एकादशी पर जायल श्याम मन्दिर में हुआ विशेष श्रंगार
ram


