जायल। ग्राम पंचायत जौचीणा में शुक्रवार को ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित हुआ। ग्राम अड़सिंगा में दो भाईयों के बीच वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था। शिविर में तहसीलदार विजय बाजिया, भू अभिलेख निरीक्षक बसु करेशिया, पटवारी गोपाल कृष्ण ने दोनों भाईयों को कृषि भूमि के विभाजन के लिए समझाईश की तो चुनाराम व नानूराम पिता मोहनराम मेघवाल सहमत हो गए। राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 धारा 53 के तहत विभाजन प्रस्ताव तैयार कर दोनों भाईयों की सहमति से बटवारा स्वीकृत किया गया। ग्राम अड़सिंगा के खसरा 31, 152, 211, 221, 631/395 कुल जमीन 57.5 बीघा का बटवारा किया गया।

जायल : जौचीणा में आपसी सहमति से हुआ वर्षा पुराने भूमि विवाद का निपटारा
ram