जायल : राज्यमंत्री डॉ बाघमार ने खिंयाला में विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण, बाघमार ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी

ram

जायल। ग्राम खिंयाला में नव निर्मित 33/11 केवीए विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण गुरुवार को राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने किया। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री बाघमार ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। विद्युत सब स्टेशन शुरू होने पर आसपास के लोगों को अब निर्बाध बिजली सप्लाई मिलेगी। राज्य मंत्री ने कहा कि आपके गांव में तो बहुत से विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि महावीर गोदारा, प्रशासक सुशीला देवी रतावा, जन प्रतिनिधि बेनी गोपाल रतावा, ने विचार व्यक्त किए। समारोह में उपखण्ड अधिकारी रजत, पुलिस उप अधीक्षक खेमाराम बिजारणियां, सीआई मुकेश कुमार वर्मा, तहसील विजय बाजिया, अधीक्षण अभियंता पवन चौधरी, कनिष्ठ अभियंता बजरंग बांगड़ा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शिवकुमार, सीडीपीओ डॉ हर्षा वर्मा, जन प्रतिनिधि मुकेश रेवाड़, राजेन्द्र डिडेल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राकेश चोटिया, भाजपा नेता भोमसिंह लोमरोड़, सुरेश मेघवाल, बाबूलाल भाकर ,रामकिशोर बटेशर सहित जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास – राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने ग्राम खिंयाला में ग्राम पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान श्मसान भूमि अड़सिंगा मार्ग विस्तार कार्य, पौधशाला विकास कार्य, सामूदायिक शौचालय निर्माण, अंग्रेजी माध्यम स्कूल चार दिवारी निर्माण कार्य, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 47 लाख की लागत से विद्यालय सुदृढ़ीकरण कार्य, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 33 लाख की लागत से विद्यालय सुदृढ़ीकरण कार्य सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *