जायल। इंडियन पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर कस्बे का नाम रोशन किया है। जिला स्तरीय फुटबॉल 14 वर्षीय छात्र वर्ग प्रतियोगिता में टीम प्रथम स्थान पर रही है वहीं 17 और 19 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग की प्रतियोगिताओं में विद्यालय की तीनों टीमें उपविजेता रहीं। विद्यालय प्रबंध निदेशक नरेश खंडेलवाल और प्रशिक्षकों खींवराज ईनाणियां, महेंद्र पुरी गोस्वामी व निखिल लोमरोड़ के मार्गदर्शन में मिली इस सफलता पर विद्यालय परिवार व नगरवासी गौरवान्वित हैं।

जायल : जिला स्तरीय फुटबॉल में इंडियन स्कूल जायल का जलवा
ram