जायल । प्रदेश की सार्वजनिक निर्माण, महिला बाल विकास व बाल अधिकारिता विभाग राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने जायल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुगस्ताऊ के ग्राम बोडिंद खुर्द में 41 लाख से नव निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। जायल में सड़क, शिक्षा,बिजली, चिकित्सा व मूलभूत विकास को प्राथमिकता रखते हुए अहम कार्य करवाए है।जायल में नहर का पानी पहुंचाना भाजपा की देन है। उन्होंने कहा कि धरातल पर काम करवाना ही प्राथमिकता है। जायल क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार हुआ है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी सरकारी भवन मरम्मत योग्य है तो तत्काल प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं। बजट की स्वीकृति दिला दी जाएगी। ग्रामीणों को बेहतरीन चिकित्सा सेवा का लाभ मिल रहा है।राज्य मंत्री बाघमार के नेतृत्व में ग्राम की शमशान भूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ माँ के नाम व प्रदेश में चल रहे हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत वृक्षारोपण कर ग्रामीणों को अधिकाधिक पेड़ लगाकर सुरक्षा का संकल्प दिलाया।इस अवसर उपखण्ड अधिकारी रजत, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.रतनाराम बिड़ियासर, सीडीपीओ हर्षा वर्मा, तहसीलदार रामधन विश्नोई, प्रशासक महिपाल थालोड़,इंदिरा देवी,बेनीगोपाल रतावा,रणवीर उदावत, नवरतन पारीक, गिरवरसिंह रोहिणा,मुकेश सियाग, बीरबल बांगड़ा, सुरेंद्र सिंह भावला, कानाराम दन्तुसलिया, गुमान राम गोटिया, मदन मेघवाल, राकेश चोटिया व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व ग्रामीणजन मौजूद थे।

जायल : 41 लाख से नव निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण
ram


