जायल। स्थानीय ग्राम पंचायत किसान सेवा केंद्र परिसर में शुक्रवार को कृषि विभाग द्वारा आगामी खरीफ की फसल के लिए निःशुल्क बाजरा बीज के मिनी किट वितरण किए । वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक सुभाष दायमा बताया कि राज्य मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत कृषि विभाग ने ग्राम पंचायत की अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति, विधवा व एकल नारी तथा लघु व सीमांत श्रेणी की किसान महिलाओं को बाजरे के बीज के मिनी किट वितरण किए गए। कृषि पर्यवेक्षक भंवरलाल चौहान कि राज्य सरकार द्वारा आगामी मानसून की सीजन को देखते हुए कृषि विभाग के माध्यम से बीज वितरण कर महिला किसानों को आर्थिक संबल प्रदान किया जा रहा है। उस दौरान जन अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष रामकिशोर बटेसर, हरिराम रोज , गोकुलपूरी गोस्वामी , मांगीलाल रोज, शेरसिंह राठौड़, रामपाल काला, भुगानराम चोयल, केलासी देवी ,गुमानी देवी, कमली देवी , शायरी देवी, आदि किसान मौजूद रहे।

जायल : ग्राम पंचायत सांडिला में किसानों को निशुल्क बीज मिनी कीट बांटे
ram


