– राज्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी
– सार्वजनिक निर्माण विभाग व महिला बाल विकास राज्यमंत्री ने किया लोकार्पण
जायल । डेह कस्बे में नवनिर्मित तहसील भवन लोकार्पण समारोहपूर्वक हुआ। नवनिर्मित तहसील भवन लोकापर्ण सार्वजनिक निर्माण विभाग व महिला बाल विकास राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्यमंत्री ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि भवन का लोकार्पण होने आमजन को बड़ी सुविधा होगी इससे प्रशासनिक कार्यो में पारदर्शिता एव सुगमता आएगी एव स्थानीय लोगो को स्थानीय स्तर पर सुविधाओं का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में बाघमार ने कहा कि जनता की समस्याओं का सवेदनशीलता से समाधान एव योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन ही हमारा दायित्व की प्राथमिकता होनी चाहिये। इस दौरान उन्होंने मुख्य जिला सड़क डेह से गेनाणा डामरीकरण सड़क का चौड़ाईकरण शिलान्यास किया। कार्यक्रम में तहसीलदार रामधन बिश्नोई,एसडीएम अभिलाषा ,प्रधान जीमना देवी गोदारा,डेह सरपंच रणवीर सिंह उदावत,मांगलोद सरपंच महिपाल थालोड़,भोमसिंह लोमरोड़,राजेन्द्र डिडेल,बेनिगोपाल रतावा,सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

जायल : डेह तहसील कार्यालय भवन का हुआ लोकार्पण
ram


