जायल : वोकल फॉर लोकल’ थीम पर कल होगा आकांक्षा हाट मेले का आयोजन

ram

– सार्वजनिक निर्माण व महिला बाल विकास राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार ने आकांक्षा हाट मेले के पोस्टर का विमोचन किया
जायल। स्थानीय उत्पादों और कारीगरों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से वोकल फॉर लोकल अभियान के अंतर्गत अकांक्षा हाट मेला का आयोजन कल सोमवार 4 अगस्त से 9 अगस्त तक राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जायल के खेल मैदान में आयोजित होगा। एसडीएम रजत ने बताया कि नीति आयोग के निर्देश पर 4 अगस्त से 9 अगस्त तक वोकल फॉर लोकल’ थीम पर आकांक्षा हाट का आयोजन किया जाएगा जिसमे विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए जायेगे। सार्वजनिक निर्माण व महिला बाल विकास राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय में आकांक्षा हाट मेले के पोस्टर का विमोचन कर स्थानीय कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए सभी से अधिकतम सहयोग का आह्वान किया। तहसीलदार रामधन बिश्नोई ने बताया कि सोमवार का आकांक्षा हाट मेले का शुभारंभ राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार के आतिथ्य ओर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की उपस्थिति में आयोजित होगा। जिसमे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर स्थानीय कारीगरों का हौसला बढ़ाकर वोकल फ़ॉर लोकल अभियान को सफल बनाना है। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग सीडीपीओ डॉ हर्षा वर्मा,बीसीएमओ रतनाराम बिडियासर,पीडब्ल्यूडी एक्सईन शिवकुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
आकांक्षा हाट मेले की प्रमुख विशेषताएं- खेल मैदान में आयोजित होने वाले 6 दिवसीय मेले में स्थानीय कारीगरों द्वारा हस्तशिल्प,हथकरघा, जैविक उत्पाद, कृषि आधारित उत्पाद, पारंपरिक खाद्य व पेय पदार्थ आदि का प्रदर्शन एवं बिक्री। स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं पारंपरिक कला-कौशल का लाइव प्रदर्शन सहित मार्केटिंग, ब्रांडिंग व ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर प्रशिक्षण हेतु विशेष कार्यशालाएं का आयोजन होगा। मेले में बैंकों द्वारा वित्तीय समावेशन व ऋण सहायता पर जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। मेले के दौरान सर्वश्रेष्ठ रही स्टॉल और उत्कृष्ट उत्पादों को विशेष सम्मान भी किया जायेगा। आकांक्षा हाट मेले में केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय एजेंसियों, अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर्स तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे, जो कारीगरों व उद्यमियों को मार्गदर्शन एवं बाजार से जोड़ने में सहयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *