जवाजा। आत्मा योजना के अंतर्गत खरीफ पूर्व किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान गणपत सिंह रावत ने की। मुख्य अतिथि विकास अधिकारी बलराम मीना रहे। गोष्ठी में किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित किया गया। गौवधन जैविक उर्वरक योजना और पीकेवीवाई नेचूरल फार्मिंग की जानकारी दी गई। कृषि विभाग की अनुदानित योजनाओं की भी जानकारी साझा की गई। कृषि पर्यवेक्षक पायल वैष्णव ने बताया कि विकास अधिकारी बलराम मीना ने किसानों से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। साथ ही “वन्दे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान” के तहत जल संरक्षण के महत्व पर भी जोर दिया। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक ओमप्रकाश शर्मा मौजूद रहे। सहायक कृषि अधिकारी लुम्बराज काठात, प्रवीण सोलंकी, नवीन शर्मा और मोहनलाल ने भी भाग लिया। , कैलाश चन्द प्रजापति, रामप्रसाद नायक, कृषि पर्यवेक्षक पायल वैष्णव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। किसानों ने गोष्ठी में भाग लेकर जैविक खेती, विभागीय योजनाओं और जल संरक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की।

जवाजा : जवाजा में आत्मा योजना के तहत खरीफ पूर्व किसान गोष्ठी
ram


