जाटव समाज ने निकाला पैदल आक्रोश मार्च, उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का है मामला

ram


भुसावर . भुसावर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 स्थित छोकरवाड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित भारत रत्न बाबा सहेज डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है जहां सोमवार 11 दिसंबर को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की गई थी वहीं मंगलवार 12 दिसंबर 2023 को छोकरवाड़ा में एक सभा कर महिला पुरुषों ने भुसावर उपखंड अधिकारी कार्यालय की ओर बाइक एवं ट्रैक्टर ट्रोलियो में बैठकर कूच किया! जहां प्रदर्शन करते हुए 1 घंटे में मूर्ति नहीं लगवाए जाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।
क्या है मामला——————
छौकरवाडा स्थित अंबेडकर भवन परिसर में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित थी इसको असामाजिक तत्वों द्वारा 3 दिसंबर 2023 की रात्रि में क्षतिग्रस्त कर दी गई थी इसको लेकर भुसावर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई उसे समय भी महिला पुरुषों में छोकरवाड़ा पर धरना प्रदर्शन किया था जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही गई थी आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ था 8 दिन पूरे होने पर 11 दिसंबर 2023 को अंबेडकर वेलफेयर लीग समिति के लेटर हेड पर खेम सिंह पुत्र भूरी सिंह जाति जाटव एवं वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित जितेंद्र सिंह करण सिंह रतन सिंह रूपचंद राजवीर सिंह अनेक लोगों ने भुसावर उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर को ज्ञापन सौंप था! जिसमें जिसमें अनुसंधान अधिकारी द्वारा कोई सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं करने की बात का उल्लेख करते हुए जाटव समाज में रोज व्याप्त का उल्लेख किया गया था।
प्रवीण कवि, साहबसिंह अहेरिया एवं हाकिम सिंह, राजू सहित कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए प्रशासन को अभी गॉव सलैमपुर कलां और छौंकरवाडा में बाबा साहब की दूसरी प्रतिमा स्थापित करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। जिसके बाद एसडीएम हेमराज गुर्जर, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार एवं सीओ सीताराम बैरवा के साथ प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता हुई जो सकारात्मक रही और उपखण्ड अधिकारी गुर्जर ने प्रदर्शन कारियों को आश्वासन दिया और जल्द मूर्ति लगाने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बात कही। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर 11 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती है और 12 वें दिन जाटव समाज द्वारा हाइवे को जाम किया जायेगा। जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *