सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में जान्हवी कपूर के कॉमिक अंदाज़ से चौंक जाएंगे दर्शक

ram

मुंबई। अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘परम सुंदरी’ में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकीं जाह्नवी कपूर अब अपनी अगली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की रिलीज़ के लिए तैयार हैं। आज फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जहाँ निर्देशक शशांक खैतान ने जाह्नवी कपूर के साथ फिर से काम करने का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि जाह्नवी ने डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ के बाद से काफी अनुभव हासिल किया है और अब वह कॉमेडी के ऐसे जॉनर में कदम रख रही हैं, जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं आज़माया है।
शशांक ने जाह्नवी के छिपे हुए कॉमिक टाइमिंग की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्हें यकीन है दर्शक उनकी इस नई छवि से खुश होकर चौंक जाएंगे। उन्होंने कहा, “मैंने जाह्नवी कपूर के साथ पहली बार उनकी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ में काम किया था, और इतने वर्षों बाद हमें एक बार फिर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में साथ काम करने का मौका मिला। हालांकि इतने वर्षों में उनके अभिनय में काफी गहराई आ गई है।
यह पहला मौक़ा है, जहां जान्हवी ने कॉमेडी जॉनर ट्राय किया है और मुझे यकीन है कि जब लोग ये फिल्म देखेंगे तो उनकी खूबसूरती के साथ उनके कॉमिक टाइमिंग की तारीफ़ किए बिना नहीं रह पाएंगे। विशेष रूप से मैं उनसे काफी प्रभावित हुआ हूँ। ऐसा माना जाता है कि कॉमेडी फिल्में या फिर इस तरह के जॉनर में रिहर्सल की ज़रूरत नहीं होती, लेकिन सच तो यह है कि कॉमेडी फ़िल्में बहुत अधिक रिहर्सल मांगती हैं, जिससे परफेक्ट टाइमिंग लाई जा सके। सो हमने काफी रिहर्सल की और मुझे ख़ुशी है कि हमारी कोशिश रंग लाई है।”
ट्रेलर के आज रिलीज़ होने के साथ ही जाह्नवी कपूर का ‘तुलसी कुमारी’ के रूप में नया रूप ताज़गी से भरपूर लग रहा है। उनकी वरुण धवन के साथ चमकती हुई केमिस्ट्री तुरंत ध्यान खींचती है, जबकि ट्रेलर में एक ऐसा किरदार दिखाया गया है जो बड़े पर्दे पर जाह्नवी का नया पहलू सामने लाने का वादा करता है।
जान्हवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्हें जल्द ही उनके दर्शक ‘होमबाउंड’ में देखेंगे, जिसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में खूब सराहा जा रहा है। इसके अलावा उनकी अगली फिल्म ‘पेड्डी’ भी है, जिसमें वह राम चरण के साथ नजर आनेवाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *