जननायक जनता पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन

ram
कोटपूतली जननायक जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन डाबला रोड नारायण गार्डन के पास आज हरियाणा जेजेपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राव अभिमन्यु यादव ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यालय का फ़ीता काटकर उद्घाटन किया।राव अभिमन्यु यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा की जेजेपी प्रत्याशी को इस क्षेत्र से विजय बनाने के लिये दिन-रात मेहनत कर सीट जितनी है और प्रत्येक कार्यकता को अपनी अपनी भूमिका अदा करनी है।
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रधान महासचिव व कोटपुतली क्षेत्र से जेजेपी के प्रत्याशी रामनिवास यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि कोटपुतली क्षेत्र की जनता ने मुझे हमेशा अभूतपूर्व स्नेह व प्यार दिया है इसका मैं हमेशा ऋणी व आभारी रहूँगा साथ ही पिछले 15 वर्षों से कोटपुतली क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था से लेकर कांग्रेस द्वारा कुशासन व भ्रष्टाचार पर भी कड़ा प्रहार किया और क्षेत्र की बदहाली का दोषी ठहराया।
आये हुए सभी कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया व शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमको जनता से अपार जनसमर्थन मिल रहा है व जेजेपी की यहाँ सभी जातियों के समर्थन से जीत दर्ज करेगी।कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता रामावतार गौड़ समाज सेवी ने की पार्टी के ज़िलाध्यक्ष विष्मभर सैनी,मंगू सिंह तंवर उपसरपंच पवाना अहीर,राकेश यादव मोहनपुरा,कुशल बिदारिया,ब्रह्मानंद गौड़,दाताराम यादव,बद्री प्रसाद डाबड़,कैलाश स्वामी,सत्यनारायण जांगिड,रतिराम यादव,अशोक यादव पंच,अमरसिंह यादव,अमित यादव,योगेन्द्र सिंह यादव,नरेंद्र सिंह तंवर,सुभाष यादव,सुरेश स्वामी,बाबूलाल यादव, भूपेन्द्र यादव,बंशी यादव सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *