सीकर/रैवासा,सीकर। रैवासा स्थित जानकीनाथ बड़ा मंदिर में जानकीनाथ वैदिक छात्र निकेतन का उद्घाटन 29 अक्टूबर रविवार को सुबह 10 बजे होगा। इसी दौरान नाभादास भक्ति साहित्य पुरस्कार एवं वेदमूर्ति गोविंद शास्त्री घोड़ेकर पुरस्कार भी दिये जाएंगे। रैवासा पीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य वेदान्ति महाराज ने बताया कि समारोह का उद्घाटन आरएसएस के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी करेंगे। सरस्वत अतिथि महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान उज्जैन के सचिव प्रो. विरूपाक्ष वि. जड्डीपाल होंगे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी बनवारीलाल माहेश्वरी व समायोजक जानकीनाथ बड़ा मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष आशीष तिवाड़ी होंगे।
जानकीनाथ वैदक छात्र निकेतन का उद्घाटन रविवार को
ram