जमवारामगढ़ . एसपी जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध एवं हथकढ शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र में चार हजार लीटर वाश नष्ट की एवं तीन चालू भट्टियां भी तोडी। पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही हथकढ शराब माफिया मोके से फरार हो गये।
जमवारामगढ़ थाना प्रभारी हर दयाल मीणा ने बताया की पुलिस को मुखबिर खास द्वारा जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र के ध्यावणो की ढाणी तन डयोडा डूंगर गाँव में हथकढ शराब निकाले जाने की सूचना मिली। जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को अल सुबह पुलिस ने ध्यावणो की ढाणी में दबिश देकर करीब चार हजार लीटर उत्तेजित वाश नष्ट की ओर तीन चालू भट्टियां भी तोडी। पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही शराब माफिया मोके से फरार हो गये। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
हथकढ शराब माफिया के खिलाफ पुलिस कार्यवाही से शराब माफिया में हडकंप मच गया।
जमवारामगढ़ थाना पुलिस की कार्यवाही से हथकढ शराब माफिया में हडकंप, डयोडा डूंगर स्थित ध्यावणो की ढाणी में सोमवार अल सुबह की कार्यवाही।
ram