बजट में जम्मू-कश्मीर को 42 हजार 277 करोड़ मिले, राज्य पुलिस के लिए 9 हजार 789 करोड़ का एक्स्ट्रा फंड भी मिला

ram

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश किया। इसमें जम्मू-कश्मीर को 42 हजार 277 करोड़ रुपए दिए गए। यह पिछले फाइनेंशियल ईयर में केंद्र शासित प्रदेश को दिए गए 41 हजार 751 करोड़ रुपए से 1.2% की मामूली बढ़ोतरी है। हालांकि इस बार जम्मू-कश्मीर पुलिस को 9 हजार 789 करोड़ रुपए का अतिरिक्त फंड भी दिया गया है।

अब, राज्य का बजट संसद में पेश होना बाकी है, जो संभवत: संसद में पेश होने वाला जम्मू कश्मीर का आखिरी स्टेट बजट होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट सितंबर 2024 से पहले राज्य में विधानसभा चुनाव करवाने का आदेश दे चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *