जालोर: राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कृत संकल्पित- जालोर प्रभारी मंत्री, प्रेसवार्ता में राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियां बताई

ram

जयपुर। राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर जालोर प्रभारी मंत्री श्री के. के.विश्नोई ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता की। जालोर प्रभारी मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है। राज्य सरकार के दो वर्ष सुशासन, विकास और विश्वास के दो वर्ष हैं। राजस्थान 11 राष्ट्रीय योजनाओं में प्रथम स्थान पर है। 5 योजनाओं में द्वित्तीय स्थान पर है, वहीं 9 योजनाओं में तृतीय स्थान पर है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के लिए जन स्वास्थ्य केवल एक नीति नहीं बल्कि एक संकल्प है। उन्होंने बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का दायरा बढ़ाते हुए 132 नए पैकेज जोड़े गये हैं और अब तक 35 लाख से अधिक लाभार्थियों को 6 हजार 860 करोड़ रूपये की कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। मां वाउचर योजना के तहत 2 लाख 26 हजार सोनोग्राफी की गई है। सरकार ने राजस्थान को हरा भरा बनाने के लिए मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान और मिशन हरियालो राजस्थान के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत गत 2 वर्ष में 20 करोड़ पौधे लगाए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा 2 साल में ही 1 हजार 640 गांवों को सड़कों से जोडा जा चुका है। सरकार ने पिछले 2 साल में प्रदेश के बिजली उत्पादन क्षमता में 6 हजार 363 मेगावॉट क्षमता की वृद्धि की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में राइजिंग राजस्थान के तहत 35 लाख करोड़ के एमओयू सम्पन्न हुए हैं जिनमें से 9 लाख करोड रूपये के कार्य धरातल पर आ चुके हैं। ग्रामीण सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 8557 किलोमीटर मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण किया गया वही गरीब कल्याण के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों व बीपीएल परिवारों के लाभार्थियों को 450 रूपये में रसोई गैस मिल रहा है। युवाओं को 90 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियाँ दी गई तथा 1 लाख 53 हजार पदों पर भर्तियाँ प्रक्रियाधीन है। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में 9 लाख पशुपालकों के 20 लाख पशुओं का बीमा किया गया तथा 1962 मोबाईल वेटेनरी की निःशुल्क उपचार सेवाएँ घर बैठे पशुपालकों को उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रेसवार्ता के दौरान राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक श्री छगनसिंह राजपुरोहित, जालोर जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *