जालोर: जालोर जिले के प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई व मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का करेंगे प्रचार-प्रसार

ram

जयपुर। राज्य सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केन्द्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए बदलता राजस्थान-बढ़ता राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत जालोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री के.के.विश्नोई व राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर से विधानसभावार विकास रथ एलईडी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जालोर जिला प्रभारी मंत्री श्री के.के.विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तत्वावधान में 5 विकास रथ जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आगामी 26 दिसम्बर तक भ्रमण कर केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में दो वर्ष के अल्पकालीन समय में राज्य के नागरिकों हेतु अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों, महिलाओं, युवाओं एवं श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व में होने वाली पेपरलीक संबंधित घटनाओं पर नकेल कसी हैै तथा सरकारी नौकरी हेतु प्रयासरत मेहनतकश युवाओं के लिए परीक्षाओं का कैलेण्डर वार सफल आयोजन किया जा रहा है। राइजिंग राजस्थान, प्रवासी राजस्थान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य विकसित राजस्थान बनने के पथ पर अग्रसर है। इस अवसर पर आहोर विधायक श्री छगनसिंह राजपुरोहित, जालोर जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे सहित विभागीय अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।

ऑटो रैली निकालकर सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों को किया गया जागरूक
जालोर जिला प्रभारी मंत्री श्री के.के.विश्नोई एवं राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को नगर परिषद परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्य अतिथियों ने नगर परिषद परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तत्पश्चात् रैली अस्पताल चौराहा, मुख्य बाजार एवं हरिदेव जोशी सर्किल तक संचालित होकर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *