बोले- खेत से सीधे तोड़े गए तरबूज को खाने का आनंद ही कुछ और है, शोक सभाओं में शामिल हुए
जैसलमेर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। झाबरा से ओला जाते समय राजगढ़ में खेत में काम कर रहे किसानों ने देशी तरबूज खाने का आग्रह किया। श्री शेखावत ने किसानों के साथ खेत किनारे रसदार मीठे तरबूज का स्वाद लिया। श्री शेखावत ने कहा कि खेत से सीधे तोड़े गए तरबूज को खाने का आनंद ही कुछ और है। यही तो हमारी मिट्टी की असली मिठास और अपनापन है। केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत सुबह सड़क मार्ग से जोधपुर से रवाना हुए। सेतरावा में उनका अभिनंदन हुआ। जैसलमेर सीमा पर कलाऊ फांटा पर पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। भणियाणा, दलपतपुरा, भैंसड़ा चौराहा, राजगढ़ सहित कई स्थानों पर श्री शेखावत का आत्मीय अभिनंदन हुआ। श्री शेखावत ने ग्रामीणों से आत्मीय मुलाकात की और जाजम पर बैठकर बातचीत की। जनता की समस्याओं को सुना।
शोकसभाओं में हुए शामिल- केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत अनेक शोकसभाओं में भी शामिल हुए। जेठानियां में समाजसेवी समन्दर सिंह की चाची के निधन पर शोक जताया। झाबरा में पूर्व सरपंच राम सिंह की पत्नी के निधन पर संवेदना प्रकट की। ओला गांव में पूर्व सरपंच हेम सिंह ओला के पिताजी ठाकुर तेज सिंह के निधन पर आयोजित शोकसभा में सम्मिलित हुए। पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, समाजसेवी दलपत हिंगड़, पूर्व विधायक शैतान सिंह, सांकड़ा प्रधान भगवत सिंह सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण साथ रहे।

जैसलमेर : केंदीय मंत्री श्री शेखावत ने किसानों संग चखा तरबूज स्वाद, पोकरण विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहे केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री
ram


