जैसलमेर। राज्य सरकार की पर्यावरण सरंक्षण की नीति, हरियालो राजस्थान एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले के खनन पट्टा क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को मैसर्स वण्डर सीमेंट लिमिटेड, पारेवर एवं मैसर्स आरएसएमएम लिमिटेड, सोनू के खनन पट्टा क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में खान एवं भू-विज्ञान विभाग, बीकानेर के अधीक्षण खनिज अभियंता एन. के. बैरवा, खनिज अभियंता, जैसलमेर घनश्याम चौहान, अधीक्षण भू वैज्ञानिक राजीव कश्यप एवं वरिष्ठ भू वैज्ञानिक जी. आर. उत्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों एवं संस्था के अधिकारियों ने खनन क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। इस दौरान वण्डर सीमेंट लिमिटेड, पारेवर के इकाई प्रमुख पी.सी. जैन ने बताया कि थार मरुस्थल की जैव विविधता को संरक्षित रखने के उद्देश्य से स्थानीय प्रजातियों जैसे बैर, खेजड़ी, कुमठ, देसी बबूल, शमी व जाल इत्यादि के पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में कंपनी द्वारा 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जबकि पिछले वर्षों में भी हजारों पौधों का सफलतापूर्वक रोपण किया जा चुका है, जिनमें से अधिकांश अब विकसित होकर क्षेत्र की हरियाली को बढ़ा रहे हैं। वृक्षारोपण में मैसर्स वण्डर सीमेंट लि. के सी.जी. स्टीवर्मट, भंवरसिंह भाटी, विवेक पारीक सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया एवं पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। वहीं, मैसर्स आरएसएमएम लि. सोनू के खान प्रबंधक आशीष परिहार एवं खनन प्रबंधक गजाराम ने बताया कि इस वर्ष 20000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 7500 पौधे आस-पास के गांवों में वितरित किए जा चुके हैं एवं शेष पौधे खनन क्षेत्र में लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में औद्योगिक क्षेत्र की सहभागिता की सराहना की गई एवं आमजन से भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया गया।

जैसलमेर : हरियालो राजस्थान एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत खनन पट्टा क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
ram