जैसलमेर। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास एवं आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शीघ्र पहुँचाने के उद्देश्य से जैसलमेर सहित प्रदेशभर में सेवा पर्व पखवाडा के तहत ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में राजस्व, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, कृषि, पशुपालन, जल संसाधन, शिक्षा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सहित विभिन्न विभागों की योजनाएं एवं सेवाएं एक ही मंच पर उपलब्ध करवाई जा रही है। इन ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है, ताकि ग्रामीणजनों को उनकी समस्याओं का समाधान गांव में आयोजित शिविर में ही मिल सके, ताकि इससे समय, संसाधनों की बचत के साथ पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित हो सके। 18 अक्टूबर को आज इन ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर अभियान के तहत शनिवार 18 अक्टूबर को जैसलमेर जिले के उपखण्ड क्षेत्र फतेहगढ की ग्राम पंचायत पाबनासर व फतेहगढ में, उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर की पंचायत समिति सम के ग्राम पंचायत दबड़ी, लूणार में, उपखण्ड क्षेत्र भणियाणा की ग्राम पंचायत भणियाणा व पन्नासर में एवं उपखण्ड क्षेत्र पोकरण के लिए दलपतपुरा में ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
जैसलमेर : ग्रामीण सेवा शिविर-2025 शनिवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर
ram


